रामपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी: पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया केंद्रों और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

आज दिनांक 19.08.2024 को पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद, रेंज मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक रामपुर, और पुलिस ऑब्जर्वर ने आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण, और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जनपद रामपुर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों और पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इसके साथ ही, इन्टीग्रेटेड सर्विलांस सेल में निगरानी हेतु जिले के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का भी जायजा लिया गया, और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर और क्षेत्राधिकारी नगर भी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में, पुलिस उपमहानिरीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में सलामी लेने के बाद पुलिस अधीक्षक रामपुर और पुलिस ऑब्जर्वर के साथ पुलिस लाइन में बने स्ट्रॉन्गरूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देश पुस्तिका का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर और क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन/टांडा भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.