प्रयागराज। महंत नरेंद्र गिरी के मौत के आरोपी आनंद गिरि ने कोर्ट में एक अर्जी दी है जिसमें उन्होंने स्वयं को चित्रकूट जेल में अलग बैरक में रखने की मांग की है। अर्जी के मुताबिक आनंद ने खुद को अतीक के गुर्गों से खतरा बताया है।
कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड न आधार होने का हवाला देते हुए उन्होंने अलग बैरक में रखने की मांग की है जिसके बाद कोर्ट ने जेल अधीक्षक से रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि महंत नरेंद्र गिरी के मौत के मामलें में सेशन कोर्ट ने आरोपियों आनन्द गिरी, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी पर 31 मार्च को आरोप तय कर दिया था। आनन्द गिरि पर आईपीसी की धारा 306 का आरोप तय किया गया है। आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के साथ ही 120 बी में भी आरोप तय हुए हैं। बता दें कि 20 सितंबर 2021 को श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के गेस्ट हाउस में महंत नरेन्द्र गिरि मृत पाए गए थे।