हरदोई युवा महोत्सव 2024 का पोस्टर हुआ लॉन्च

विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक ,रचनात्मक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों के साथ गुलजार होगा हरदोई

विभिन्न जनपदों एवं राज्यो के फ़ूड एवं स्वदेशी स्टॉल्स एवं प्रदर्शनी ,झूलो के साथ होगा युवा महोत्सव का आरम्भ

जिले के युवाओं द्वारा दो वर्षों से निरन्तर किये जाने वाले हरदोई युवा महोत्सव के तृतीय सीज़न की तैयारियां जोर शोर से होने लगी हैं। कल रविवार देर शाम वैभव लॉन में हरदोई युवा महोत्सव 2024 का पोस्टर लांच किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विशिष्ट अतिथि युवा समाजसेवी मिलन मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया।

आयोजकों द्वारा अतिथियो को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकेश अग्रवाल ने कहा कि हरदोई युवा महोत्सव के युवा संयोजकों द्वारा अपने जनपद व अन्य राज्यों एवं जिलो से ऑडिशन में चयन करके प्रतिभाओं को विभिन्न विद्याओं में एक बड़ा मंच देने का कार्य कर रहा है यह बहुत सराहनीय है युवा समाज सेवी मिलन मिश्रा ने बताया कि युवाओं द्वारा इतने बड़े युवा महोत्सव की जिम्मेदारी लेकर उसे निभाना यह बहुत सराहनीय कार्य है और कहा महोत्सव में हर कदम पर मैं युवाओं के साथ खड़ा हूँ।

Poster of Hardoi Youth Festival 2024 launched जिससे हमारा हरदोई सांस्कृतिक क्षेत्र में उन्नति करता रहेगा व हमारे शहर के बच्चे व युवा देश दुनिया मे जिले का नाम ऊंचा करेंगे ।मुख्य आयोजक अंशु गुप्ता ने बताया कि इस बार हरदोई युवा महोत्सव को और भव्य बनाया जायेगा ,विभिन्न स्टॉल्स, व व्यजनों ,झूलों ,सेल्फ़ी पॉइंट एव प्रतिभागियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा जिससे वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बड़े मंच पर भी कर सकें ,साथ ही कई सेलिब्रिटी भी महोत्सव में शिरकत करेंगे कार्यक्रम का संचालन आयोजक समिति सदस्य सुनील त्रिवेदी ने किया।

आयोजन समिति से अभय शाह ,सुमित श्रीवास्तव (भानु ),अतुल अवस्थी, विशाल सिंह ,एवं संयोजन समिति से निर्भय, कुनाल रजत ,शुभांकर विश्वास ,उत्कर्ष , प्रियांशु ,हनी ,आयुष ,अंशु भारती ,अंशू राज ,प्रतीक ,अभिषेक ,शिवा, अंकुर सिंह,अमन नागर, प्रदुम्न एवं बड़ी संख्या शिरकत के मध्य धर्मेंद्र गुप्ता ,सचिन मिश्रा, नवल किशोर, आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.