स्वीप कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

रामपुर. जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली ने बताया कि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप ) कार्यक्रम की कार्ययोजना के अनुसार सेंट मेरीज सीनियर सेकन्डरी स्कूल धनौरी स्वार के स्कूल प्रांगण में “वोटर बने अभियान” के अन्तर्गत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में कक्षा 7, 8 तथा 9 के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने “भारतीय निर्वाचन आयोग – विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम – 2024” विषय पर पोस्टर बनाये तथा एक वीडियो द्वारा लोगों से अपील भी की, कि “जिम्मेदार बनें भागीदार बनें अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें। वोट नहीं किया तो कुछ नहीं किया अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें यह आपका अधिकार है।”
प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्या सि मन्जू प्रबन्धक ससिन बाबू, शिक्षक मि सैमुअल, मि नीरज, मि आफाक, मि निकोलस तथा मिस तंजीम की देखरेख में सम्पन्न कराया गया। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं द्वारा फेस पर पेन्टिंग कर भी सन्देश दिया गया। चौधरी जमनादास इण्टर कालेज माटखेड़ा में एवं राजकीय इण्टर कालेज बिलासपुर में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राजकीय इण्टर कालेज बिलासपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.