रामपुर में प्रिय कवि पर पोस्टर और स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

रामपुर: राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में हिंदी विभाग द्वारा “प्रिय कवि का पोस्टर और स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर की छात्राओं ने भाग लिया और विभिन्न महान साहित्यकारों जैसे कबीरदास, सूरदास, सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला, पन्त जी, महादेवी वर्मा, प्रेमचंद, सुभद्राकुमारी चौहान, तुलसीदास, और जयशंकर प्रसाद के पोस्टर बनाए। साथ ही, उन साहित्यकारों की विशेषताओं को भी पोस्टर पर उल्लेखित किया।

मुख्य बिंदु:

  • प्राचार्य का प्रोत्साहन: महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें अपनी संस्कृति और साहित्य को बढ़ावा देने वाले साहित्यकारों की विशेषताओं में रुचि रखनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे महान व्यक्तित्वों से प्रेरित होकर ही युवा साहित्यकार जन्म लेते हैं और समाज का मार्गदर्शन करते हैं।
  • कविता लेखन प्रतियोगिता: इसके अलावा, हिंदी विभाग द्वारा स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभाग की छात्राओं ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं।
  • विशिष्ट अतिथि की बात: विशिष्ट अतिथि डॉ. रज़िया परवीन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्राओं में अपने समाज को समझने की भावना का विकास होता है और साहित्यिक प्रतियोगिताएँ मानसिक उन्नति में सहायक होती हैं।
  • उपस्थित सदस्य: इस अवसर पर प्रो. सबीहा परवीन, डॉ. रज़िया परवीन, डॉ. अंकिता, डॉ. कासिम और महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
  • आयोजन में सहयोग: आयोजन की सफलता में डॉ. प्रतिभा यादव, प्रो. अनीता कन्नोजिया और प्रो. निशात बानो का विशेष योगदान रहा।
  • प्रतिभागी छात्राओं की रचनाएँ: प्रतियोगिता में पूजा बिष्ट, अंशिका सक्सेना, रजनी, पलक रस्तोगी, शायना, नैना, स्वाति, आसमां, अंशिका, शिवानी, प्रज्ञा, हिफ्जा, किरन, पूजा बिष्ट आदि छात्राओं ने अपने-अपने पोस्टर और कविताएँ प्रस्तुत कीं।

प्रतिभागी छात्राओं को विशेष अवसर पर पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.