नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों से परीक्षा की तैयारी के दौरान सकारात्मकता को अपने सबसे बड़े सहयोगी के रूप में अपनाने का आह्वान किया है। उन्होंने सभी से कल के ‘परीक्षा पे चर्चा’ एपिसोड को देखने का आग्रह करते हुए बताया कि इस विषय पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने MyGovIndia द्वारा एक्स पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, “#ExamWarriors के लिए, परीक्षा के समय सकारात्मकता सबसे बड़े सहयोगियों में से एक है। कल के ‘परीक्षा पे चर्चा’ एपिसोड में इस विषय पर चर्चा की जाएगी और हमारे साथ @VikrantMassey और @bhumipednekar अपना दृष्टिकोण साझा करेंगे।”
प्रधानमंत्री ने इस एपिसोड के माध्यम से विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान मानसिक संतुलन बनाए रखने और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के महत्व को समझाने की कोशिश की है।
For #ExamWarriors, among the biggest allies during exam time is positivity. Tomorrow’s ‘Pariksha Pe Charcha’ episode delves into this topic and we have @VikrantMassey and @bhumipednekar share their insights. https://t.co/F1bbYLqZno
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2025