अमृतसर की 12वीं पास पूनम दुर्गा दशहरे पर बना रही हैं रावण

कुंभकरण और मेघनाथ के छोटे पुतले, 20 सालों से अपनी मां के साथ कर रही हैं मेहनत

अमृतसर: दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, और इसी के साथ 12वीं पास पूनम, जो एक कराटे और बॉक्सिंग खिलाड़ी भी हैं, पिछले 20 सालों से अपनी मां के साथ मिलकर रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के छोटे पुतले तैयार कर रही हैं। पूनम ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखी है। 2014 से वह कराटे और बॉक्सिंग खेल रही हैं और भविष्य में पंजाब पुलिस में भर्ती होना चाहती हैं।

पूनम और उनकी मां हर साल छोटे बच्चों के लिए लगभग 100 पुतले तैयार करती हैं। उन्होंने बताया कि रावण के पुतले बनाने में बहुत मेहनत लगती है, लेकिन इसके बदले उतनी आमदनी नहीं होती जितनी मेहनत की जाती है। पूनम ने बताया कि वह इस काम को छह महीने पहले से शुरू कर देती हैं ताकि दशहरे के समय सभी पुतले तैयार हों। हालांकि, पूनम ने कहा कि “100 में से सिर्फ 50 लोग ही सही दाम चुकाते हैं, बाकी लोग पूरा पैसा नहीं देते।”

इस मौके पर रावण का पुतला लेने आए जसवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने 32 फुट का रावण बनाने का ऑर्डर दिया था और इसके लिए उन्होंने पूनम के परिवार को ₹30,000 दिए हैं। जसवीर ने बताया कि पिछले साल उन्होंने ₹20,000 में पुतला तैयार करवाया था, लेकिन इस साल महंगाई बढ़ने की वजह से उन्हें 10,000 रुपये अतिरिक्त देने पड़े।

पूनम ने कहा कि वह रावण के पुतले बनाने का काम सिर्फ इसलिए करती हैं ताकि अपनी पढ़ाई जारी रख सके और आगे चलकर अपने सपनों को पूरा कर सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.