नाले में गिरे युवक की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सम्मानित
युवक की जान बचाने पर पुलिसकर्मियों को 5-5 हजार रुपये का पुरस्कार
रामपुर : मुरादाबाद शहर के निवासी राजेन्द्र कुमार सैनी 26 दिसंबर को थाना स्वार क्षेत्र के ग्राम भूवरा मुस्तेहकम के मझरा सीतारामपुर में अपने रिश्तेदारों के घर आए थे। जब वह चौराहे से नगर की ओर जा रहे थे, तो किसी कारणवश सड़क किनारे स्थित नाले में गिर गए। घटना की जानकारी मिलने पर थाना स्वार पर तैनात हेड कांस्टेबल 157 नितिन कुमार और कांस्टेबल 573 अंकुर चौधरी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नाले से बाहर निकाला। उन्होंने प्राथमिक उपचार दिया और युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी।
पुलिस अधीक्षक रामपुर ने इन दोनों पुलिसकर्मियों के साहसिक कार्य की सराहना करते हुए उन्हें 5-5 हजार रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया।