मेरठ। मेरठ में पुलिस भर्ती परीक्षा के दिन एक महिला अभ्यर्थी को एक रिक्शा चालक गलती से NAS इंटर कॉलेज पर छोड़कर चला गया। उस वक्त समय हो रहा था 2:42 PM और परीक्षा शुरू होने का समय था 3 बजे। जब महिला को पता चला कि यह उसका परीक्षा केंद्र नहीं है, तो वह घबराकर 112 PRV (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) के पास पहुँची और रोने लगी।
PRV के पुलिसकर्मियों ने उसे भरोसा दिलाया कि उसकी परीक्षा छूटने नहीं देंगे और उसे सांत्वना दी। जब उन्होंने उसका परीक्षा केंद्र चेक किया, तो पता चला कि उसका सेंटर BAV इंटर कॉलेज था, जो वहां से करीब 3 किलोमीटर दूर थाना कोतवाली क्षेत्र में था। वहाँ के रास्ते संकरे थे और ट्रैफिक भी काफी था। पुलिसकर्मियों ने तुरंत अपने कंट्रोल रूम को सूचना दी और अपनी PRV से महज 12 मिनट में उस अभ्यर्थी को सही सेंटर पर पहुंचाया और गेट के अंदर दाखिल करवा दिया। इसके बाद वे वापस अपने ड्यूटी पॉइन्ट पर लौट आए।
परीक्षा देने के बाद, वह महिला अभ्यर्थी NAS कॉलेज में वापस आई और PRV के पुलिसकर्मियों, हेड कांस्टेबल श्याम सिंह, कांस्टेबल शेरपाल सिंह और चालक अवनीश मालिक को धन्यवाद ज्ञापित किया। उसने बताया कि उसकी परीक्षा अच्छी हुई है।
यह तस्वीर उसी समय की है जब वह पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त कर रही थी।