थाना समाधान दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने की अध्यक्षता

बदायूँ, 28 दिसंबर : जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने थाना उसावा में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भूमि व राजस्व संबंधी मामलों का प्राथमिकता से समाधान करें और शिकायतकर्ताओं के मुद्दों का सुलझाना सुनिश्चित करें।

भूमि और राजस्व संबंधी शिकायतों का समाधान

इस अवसर पर कुल 05 भूमि व राजस्व से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 01 शिकायत का निस्तारण मौके पर ही किया गया। जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाकर भूमि विवादों का समाधान करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मौके पर जाकर समस्याओं का समाधान किया जाए और निस्तारण के समय की फोटोग्राफी भी की जाए, साथ ही सहमति पत्र पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर भी प्राप्त किए जाएं।

थाने का निरीक्षण और दिशा-निर्देश

समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी ने थाना उसावा का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया, माल खाने का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों से जनता से बेहतर व्यवहार करने और उनके साथ संवाद स्थापित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का भी योगदान

इस आयोजन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.