थाना मिलकखानमःगुमशुदा बच्चे को 01 घण्टे में तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया  

आज दिनांक 12.06.2024 को समय 13.15 बजे थाना मिलक खानम क्षेत्रान्तर्गत पीआरवी 1416 पर सूचना मिली कि करीब 05 वर्ष का बच्चा सुबह 10.30 बजे घर के बाहर खेल रहा था जो कहीं गुम हो गया है काफी तलाश किया नही मिला सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी निरीक्षक मिलक खानम व चौकी ईन्चार्ज माटखेङा द्वारा तत्परता दिखाते हुये थाना मिलक खानम क्षेत्र मे आपरेशन दृष्टि के अन्तर्गत लगाये गये कैमरो को चैक किया गया तो पता चला कि गुमशुदा बच्चा गुरूद्वारे की तरफ जा रहा है । गुरूद्वारे पर जाकर चैक किया गया तो बच्चा गुरूद्वारे मे खेलता हुआ पाया गया । जिसे गुरूद्वारे से सकुशल बरामद कर 01 घण्टे के अन्दर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया । इस सराहनीय कार्य से जनता के मन मे पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जाग्रत हुयी एवं स्थानीय लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.