पुलिस ने अयूब हत्याकांड का किया खुलासा, दो हत्यारोपी गिरफ्तार

लूट के विरोध में हुई थी अयूब की हत्या

सिकंदराबाद – कोतवाली क्षेत्र में आठ दिन पूर्व हुए अयूब हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने खुलासा करते हुए बताया कि गत 2 फरवरी को गुलावठी फ्लाईओवर के पास गांव कांवरा निवासी अयूब का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला था। मृतक के भाई ने मामला दर्ज कराया था। पुलिस टीम तभी से आरोपियो को पकड़ने के लिए जुटी हुई थी। पुलिस जांच में गांव रामलालगढ़ी निवासी सनी कुमार व कोशिंदर के नाम प्रकाश में आये। दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दोनों ठेके के बाद शराब पी रहे थे, इसी दौरान अयूब नशे की हालत में वहां पड़ा हुआ था। वही उसकी बाइक ,जेब मे 48 सौ रुपए तथा मोबाइल था। वे उसके रुपए और मोबाइल तथा बाइक लूटने लगे ,विरोध करने पर ईंटों से कुचलकर अयूब की हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक, 18 सौ रुपए और आलाकत्ल ईटे बरामद कर ली हैं। आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.