ऐलनाबाद: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार सिरसा पुलिस जिला के विभिन्न थानों, चौकियों,पुलिस लाईन व अन्य यूनिटों में तैनात जवानों को अत्याधुनिक हथियारों को संचालित करने के लिए आज प्रशिक्षण दिया गया है । प्रशिक्षण के दौरान पुलिस जवानों को हथियारों को चलाने तथा उनके रख रखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है । इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिस जवानों को अत्याधुनिक हथियारों के बारे में जानकारी देना है ताकि किसी भी विषम परिस्थिति के दौरान मोर्चा संभालकर अत्याधुनिक हथियारों को भली भांति उपयोग व संचालन कर सके । बरनाला रोड़ स्थित पुलिस लाईन सिरसा में दिए गए प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षिकों द्वारा पुलिस जवानों को स्वचालित हथियारों के बारे में बारिकी से जानकारी दी गई । जिला पुलिस की और से पुलिस लाईन सिरसा में आयोजित ट्रेनिंग के दौरान एसएलआर, पिस्टल और एके-47 जैसे आधुनिक हथियारों से जवानों को अवगत कराया तथा आधुनिक हथियारों का इस्तेमाल करना सिखाया गया,जो भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा । अक्सर जवानों को पुलिस ट्रेनिंग के अलावा अन्य दिनों में दोबारा हथियारों का अभ्यास करने का समय नहीं मिल पाता,इसलिए पुलिस लाईन सिरसा में हथियारों का प्रशिक्षण ले चुके जवानों को हिसार स्थित भोजराज फारिंग रेंज पर भेजकर फायर करवा कर उन्हें पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है ।