पुलिसिंग बेहतर करने के लिए आज से सूरजकुंड में जुटेंगे प्रदेश के पुलिस अधिकारी

सूरजकुंड में आज से तीन दिन तक प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की कार्यशाला शुरू होगी। चार से छह अप्रैल तक आयोजित होने वाली कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक से लेकर महानिदेशक स्तर के अधिकारी भाग लेंगे। कार्यशाला का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर करेंगे जिसमें हरियाणा पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए अलग-अलग विषयों पर मंथन किया जाएगा साथ ही बेहतर पुलिसिंग के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी।

फरीदाबाद। सूरजकुंड में आज से तीन दिन तक प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की कार्यशाला शुरू होगी। चार से छह अप्रैल तक आयोजित होने वाली कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक से लेकर महानिदेशक स्तर के अधिकारी भाग लेंगे।

कार्यशाला का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर करेंगे, जिसमें हरियाणा पुलिस की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए अलग-अलग विषयों पर मंथन किया जाएगा, साथ ही बेहतर पुलिसिंग के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी।

चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए उपायों पर भी होगी चर्चा
कॉन्फ्रेंस में पुलिस बल के हर जवान से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन फिटनेस संबंधी विविध गतिविधियां तथा योग क्रियाएं आयोजित करवाई जाएंगी। चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए जरूरी उपायों पर भी चर्चा होगी।

कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य को लेकर अधिकारी अपने विचार रखेंगे तथा जो सुझाव आएंगे उन पर मंथन किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों, गैंगस्टरों का राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव तथा उनका आकलन करने को लेकर भी मंथन होगा।

इस पर भी चर्चा होगी कि प्रदेश में हिंसक अपराध, लोकसभा चुनाव तथा आदर्श आचार संहिता का पालन करना, पुलिस की भूमिका तथा पड़ोसी राज्यों की पुलिस व विभिन्न एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करना, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर सामने आ रही साइबर अपराधों संबंधी चुनौतियों से निपटने तथा महत्वपूर्ण सूचना अवसंरचना संबंधी खतरों को कम करने के लिए रणनीति तैयार करना, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, चैट जीपीटी, डीपफेक, एआइ इनेबल्ड अपराध पर विशेषज्ञ अधिकारी चर्चा करेंगे, जो सुझाव आएंगे उनको आगे बढ़ाने की दिशा में काम होगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.