50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़, 2 बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार

कब्जे से अवैध असलाह एवं कारतूस बरामद

सिकंदराबाद। गुरुवार की देर रात ककोड़ पुलिस की चैकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई । पुलिस के रोकने पर बाइक सवार नहीं रूके व फायर करते हुए और तेजी से भागने लगे। जिसकी सूचना चोला पुलिस को दी गई। चोला पुलिस फ्लाईओवर के पास चैकिंग करने लगी ।तभी ककोड़ की तरफ से एक बाइक तेजी से आती दिखाई दी।

जिसको रोकने का इशारा किया गया तो बाइक सवार द्वारा बाइक को तेजी से फ्लाईओवर से कच्चे रास्ते की तरफ मोड़ने का प्रयास किया गया ।तभी दोनों पुलिस टीम द्वारा खुद को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने कि नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश गोली लगने से घायल हुए, जिनको गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान सौरभ पुत्र संजय निवासी ग्राम दयानतपुर थाना जेबर व रिषभ उर्फ मोनू पुत्र कुंवरपाल के रुप में हुई । घायल बदमाशों को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनके पास से मोटर साइकिल बिना नम्बर, 2 तमंचा 315 बोर, 5 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस बरामद किए गए। सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि 4 नवंबर को थाना ककोड़ पर एक तहरीर में वादी द्वारा बताया गया कि एक अंजान नम्बर से कॉल आया व 50 लाख की फिरौती मांगी गई है न देने पर वादी व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।

जिसके आधार पर ककोड़ पुलिस लगातार काम कर रही थी। गुरुवार की रात वादी के पास फिर से कॉल आया जिसमें वादी को ककोड़ कस्बे के पास पैट्रोल पंप पर पैसे लेकर आने के लिए बोला गया व पैसे न लाने पर वादी व वादी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी सूचना वादी ने थाना ककोड़ पुलिस को दी। प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए घेराबन्दी कर दोनो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.