रामपुर में मंगलवार रात को केमरी पुलिस और वांछित बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पच्चीस हजार रुपये का इनामी बदमाश गौस मोहम्मद पुलिस की गोली से घायल हो गया और पुलिस ने उसे व उसके साथी इरफान को गिरफ्तार कर लिया। घटना के दौरान दोनों के पास से दो तमंचे, कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की गई।
घटना उस समय हुई जब थाना केमरी के थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान के नेतृत्व में पुलिस बिढ़ऊ गांव के तिराहे पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान ग्राम मनकरा से आ रही बिना नंबर की बाइक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, और बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे बदमाश गौस मोहम्मद के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
गौस मोहम्मद पर पहले से ही गोकशी और पुलिस मुठभेड़ के कई मामले दर्ज थे, और पुलिस ने उसके ऊपर पच्चीस हजार का इनाम घोषित कर रखा था। वहीं, इरफान पर भी तीन मामले दर्ज हैं। दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने तमंचे, कारतूस और बाइक को जब्त कर लिया है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, विपिन कुमार, तेजवीर सिंह, कुलवीर सिंह, अंकित कुमार, पुष्पराज सिंह, राजीव कुमार, पिंकू कुमार और दीपक शर्मा शामिल रहे.