पुलिस ने शहर के दो चोर सिसिटीवी के जरये पकड़े, वीडियो वायरल,भेजा जेल

रामपुर की थाना कोतवाली पुलिस ने नकबजनी के आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया कीमती माल बरामद किया है। चोरी के सामान में आईफोन, घड़ियां, सोने की चूड़ियां, और नकद शामिल हैं। साथ ही पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक 12 बोर का तमंचा और एक नाजायज चाकू भी बरामद किया है।
आपको बता दे मौहल्ला बाग छोटे साहब निवासी बिलाल अजहर खां के घर में अज्ञात चोरों ने 27 सितंबर 2024 की रात को घुसकर 20 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल (आईफोन 15 प्रो मैक्स, आईफोन 4एस, ब्लैकबेरी वोल्ट), तीन घड़ियां, और चार सोने की चूड़ियां (कीमत लगभग 2,50,000 रुपये) चोरी कर लीं। चोरी की सूचना पर थाना कोतवाली में 28 सितंबर 2024 को एफआईआर दर्ज की गई। वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधी विरोधी अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी गिरजेश बहादुर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान की गई। इसके बाद 29 सितंबर 2024 को पुलिस ने दोनों आरोपियों मे फातिर खान और ताहिर मिया को मोरी गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
जिसमें बरामदगी गिरफ्तारी के दौरान की गई, पुलिस ने फातिर खान के पास से एक 12 बोर का तमंचा, एक आईफोन 4एस, एक ब्लैकबेरी वोल्ट, दो सोने के कंगन और एक घड़ी बरामद की है। ताहिर मिया के पास से एक आईफोन 15 प्रो मैक्स, एक नाजायज चाकू, और दो सोने के कंगन बरामद हुए है । इनकी कुल कीमत लगभग 2,50,000 रुपये आंकी गई है, अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। साथ ही, इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत शस्त्र अधिनियम की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.