मीरापुर। एक दिन पूर्व पशुओं को चोरी कर उन पशुओं को अगले दिन पशु पैंठ में बेचने वाले दो शातिर चोरों को मीरापुर पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब ये चोर एक पिकअप गाडी में चोरी की गई दो भैंस को लादकर उन्हे बेचने के लिए बिजनौर की ओर जा रहे थे। मीरापुर पुलिस ने पशु चोरों से पूछताछ कर चोरी की घटनाओं की तहकीकात की तो चोरों का कनेक्शन जुलाई माह व अगस्त माह में घटित दो चोरी से जुडा हुआ पाया।
दरअसल, मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे मीरापुर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र बघेल को सूचना मिली कि कुछ चोर चोरी की भैंस पिकअप में लादकर खतौली से मीरापुर होते हुए बिजनौर की ओर जा रहे हैं।
जिस पर एसआई अजित सिंह व एसआई रिंकू सिंह ने पुलिस टीम के साथ कुतुबपुर झाल के निकट घेराबंदी की तो, पुलिस को देखकर तीन चोर पिकअप से कूदकर भाग गए, तो पुलिस ने दौड़कर पिकअप में सवार मेरठ के इंचौली निवासी शहजाद पुत्र मुन्नन और सरधना थानाक्षेत्र के गांव नानू निवासी बिलाल पुत्र अखलाक को दबोच लिया। पुलिस को चोरों से एक तमंचा व दो कारतूस तथा चार हजार रूपये और गाडी में लदी हुई दो भैंस मिली।
पुलिस के अनुसार चोरों ने जुलाई में खेडी सराय निवासी ताहिर की एक दुधारू भैंस चोरी की थी और दूसरी भैंस कुछ दिन पूर्व बुढ़ाना से चोरी की थी। इतना ही नहीं चोरों ने करीब 15 दिन पूर्व गांव कुतुबपुर निवासी सुखबीर का एक भैंसा भी चोरी किया था, चोर भैंसे को सरधना क्षेत्र की पशु पैंठ में 20 हजार रूपये में बेचकर आए थे।