रामपुर। थाना अजीमनगर पुलिस ने युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रामपुर में 24 मई 2024 को पीड़ित की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के संबंध में थाना अजीमनगर में मुकदमा दर्ज जिसके बाद से ही आरोपी अरमान अली पुत्र शब्बन अली फरार था। अरमान अली को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खौद चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है।
थाना कोतवाली पुलिस ने चाकू के साथ आरोपी किया गिरफ्तार
रामपुर में थाना कोतवाली, रामपुर पुलिस द्वारा असलम पुत्र बब्बन निवासी म न0-33 मानपुर उत्तरी थाना स्वार तहसील स्वार जनपद रामपुर को धोबी घाट के पास थाना कोतवाली रामपुर, से एक अद्द नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0स0-119/2024 धारा-4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवशयक विधिक कार्यवाही की गयी।