मीरापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह व एसपी देहात आदित्य बंसल व सीओ जानसठ रामआशीष यादव के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान मे इंस्पेक्टर दिनेश चंद बघेल ने गैंगस्टर के मुकदमें में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। इंस्पेक्टर दिनेश चन्द्र बघेल ने बताया कि पप्पू उर्फ राशिद पुत्र इरफान निवासी बूढा बाबू, थाना सरधना जिला मेरठ तार चोर गिरोह का सदस्य है। जिसपर कई जनपदो में आधा दर्जन तार चोरी व अन्य धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। कुछ दिन पूर्व तार चोर गिरोह के आधा दर्जन सदस्यो पर थाना मीरापुर में गैंगस्टर के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया था जिसमें आरोपी पप्पू फरार चल रहा था। पुलिस ने गैंगस्टर के आरोपी पप्पू को कुतुबपुर झाल से गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। उधर पुलिस उसके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।