मोबाइल छीना-झपटी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद
ऐलनाबाद (एमपी भार्गव): शहर थाना की कीर्ति नगर पुलिस चौकी ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए प्रीत नगर सिरसा क्षेत्र में एक मोबाइल छीना-झपटी की घटना को सुलझाया और आरोपी को गिरफ्तार किया। इस संबंध में शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान ने जानकारी दी।
घटना का विवरण
शहर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजू पुत्र साधू सिंह, निवासी राम नगरिया सिरसा के रूप में हुई है। इस मामले में अजय कुमार पुत्र जुगल किशोर निवासी गली नंबर 1 कीर्ति नगर ने पुलिस को शिकायत दी थी। अजय ने बताया कि करीब 20 दिन पहले रात के समय वह सांगवान चौक सिरसा से पैदल अपने घर प्रीत नगर जा रहा था, तभी प्रीत नगर के पास दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से आए और उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
आरोपी की गिरफ्तारी और साक्ष्य बरामदगी
शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छीना-झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। कीर्ति नगर पुलिस चौकी की टीम ने जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर छीना गया मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।
पूछताछ और अन्य वारदातों की संभावना
गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जांच के दौरान अन्य वारदातों का खुलासा भी हो सकता है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।