सिकंदराबाद। थाना सिकंदराबाद पर तैनात उ0नि0 महक सिंह बालियान व उनकी टीम को सूचना मिली की एक व्यक्ति जेवर रोड़ पर प्रतिबन्धित
पटाखे बेच रहा था उसके द्वारा गुर्जर कालौनी जेवर रोड पर अपना एक गोदाम बना रखा तथा मांग के अनुसार वह अलग अलग लोगों को पटाखे बेच रहा था| आज भी वह जेवर रोड पर शमशान घाट के सामने किसी व्यक्ति को पटाखे बेचने के उद्देश्य से आ रहा था | जिस पर सभी
पुलिस कर्मी मुस्तेदी से चैकिंग करने लगे कुछ देर बाद कस्बा सिकन्द्राबाद की तरफ से एक व्यक्ति हाथ में एक कार्टून लेकर आता दिखायी दिया जिसको पकड़ा तो उसने अपना नाम हिमान्शू गर्ग पुत्र मनोज गर्ग निवासी जेवर रोड मौहल्ला खत्रीवाडा कस्बा व थाना
सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर उम्र 24 वर्ष बताया जिसके पास से प्रतिबन्धित पटाखे मिले तथा उसके गोदाम पर जाकर चैक किया गया तो गोदाम में काफी मात्रा में प्रतिबन्धित पटाखे जिनमे कार्टूनो में ग्रीन बम माचिस वाला जिन पर CORSAIR LEOPARD KING ORIGINAL KO 201, 10 कार्टूनो में 40-40 पैकेट और 03 कार्टूनो में 48 – 48 पैकेट बरामद हुए है। सभी कार्टूनो का वजन लगभग डेढ कुन्टल था । अभियुक्त द्वारा माननीय न्यायालय राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के द्वारा निर्गत पटाखों पर पाबन्दी के आदेश का उल्लंघन करना प्रकाश में आया। जिसके आधार पर आरोपी हिमांशू को गिरफ्तार किया गया|