मीरापुर में रमजान के दूसरे जुमे की नमाज अदा सतर्क रहा पुलिस प्रशासन

इंस्पेक्टर दिनेश चंद बघेल नमाज से पहले मस्जिदों पर फोर्स के साथ रहे अलर्ट

मीरापुर। रमजान के दूसरे जुमे की नमाज शंतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इंस्पेक्टर मीरापुर दिनेश चंद्र बघेल पुलिस फ़ोर्स के साथ मस्जिदों पर है अलर्ट जिसको लेकर शुक्रवार सुबह से प्रमुख मसाजिदों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। रमजान के दूसरे जुमा की नमाज शंतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इसको लेकर शुक्रवार सुबह से प्रमुख मसाजिदों पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। इंस्पेक्टर दिनेश चंद बघेल पुलिस फ़ोर्स के साथ मस्जिदों पर निगरानी करते रहे। दोपहर बाद मसाजिदों पर नमाजियों की भीड़ जुटने शुरू हुई। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। धर्मगुरुओं ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कस्बे मे शुक्रवार को रामजान के दूसरे जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न हुई। रमजान के दूसरे जुमे और इससे पहले सीएए कानून लागू होने के देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।

कस्बे की प्रमुख मस्जिदों के पास पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसको लेकर पहले से ही इंस्पेक्टर दिनेश चंद बघेल ने क्षेत्र के धर्मगुरुओं और संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई थी। वहीं, रमजान की दूसरे जुमे की नमाज अदा होने के चलते मसाजिदों में भी व्यापक इंतजाम किए गए थे। दोपहर को मसाजिदों में अजान होने से पहले ही नमाजी पहुंच गए। जब तक जुम्मे की नमाज अदा नहीं हुई तब तक इंस्पेक्टर दिनेश चंद बघेल ने राहत की सांस नहीं ली।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.