होली रमजान ईद और लोकसभा चुनाव व नगर में शांति व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर है पुलिस प्रशासन
एएसपी के नेतृत्व में एसएसबी फ़ोर्स के साथ नगर में निकाला गया पैदल मार्ग
सिकंदराबाद। 20 मार्च दिन बुधवार को होली रमजान ईद और लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है। वहीं पुलिस नगर में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सतर्क है। सीओ पूर्णिमा सिंह के निर्देशन में एएसपी/ कोतवाली प्रभारी राजकुमार मीणा के नेतृत्व में निरीक्षक अपराध धर्मेन्द्र सिंह ने सशस्त्र सीमा बल एसएसबी फोर्स के साथ मिलकर नगर में पैदल मार्च निकाला। पैदल मार्च कोतवाली से प्रारंभ होकर जीटीरोड दनकौर तिराहा दादरी गेट चौकी गुलावठी रोड मोहल्ला अंसारियान बाजार माधोदास कबाड़ी बाजार हनुमान चौक जैन मंदिर शीशे वाली मस्जिद छासियावाड़ा से होता हुआ खुर्जा गेट पुलिस चौकी पर समापन हुआ। पैदल मार्च के दौरान सीओ पूर्णिमा सिंह व एएसपी राजकुमार मीणा ने बाजार माधोदास निवासी पीड़ित मोहित गोयल का हाल जाना और पीड़ित को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। पैदल मार्च करते हुए एएसपी ने नगरवासियों को सुरक्षा भावना का संदेश दिया। इसके अलावा सीओ ने लोगों से होली रमजान ईद का पर्व सौहार्द व प्रेमभाव के साथ मनाने व नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। कहा कि कोई भी उपद्रवी उपद्रव ना करे अगर कोई ऐसा करता है तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस आपका सहयोग करेगी। संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु देखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें। इस दौरान सीओ पूर्णिमा सिंह ,अपराध निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, सरजेश कुमार, एसएसआई महेंद्र नाथ त्रिपाठी समेत तमाम क्षेत्र के चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।