रामपुर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘नारी सम्मान एवं स्वावलंबन’ पर काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

रामपुर।  दिनांक 13 नवंबर 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में सावित्रीबाई फुले सांस्कृतिक क्लब के तत्वावधान में महिला प्रकोष्ठ/मिशन शक्ति फेज-5 की 90 दिवसीय कार्ययोजना के तहत ‘नारी सम्मान एवं स्वावलंबन’ विषय पर काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कविताओं के माध्यम से समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश प्रसारित किया।

छात्राओं ने “हिन्द की मैं शान हूँ,” “नारी का सम्मान करो,” “तोड़ के पिंजरा, छू ले हर ऊँचाई तू,” “तू दुर्गा है तू काली है,” जैसे विषयों पर अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं, जिन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में डॉ. प्रीतिबाला शर्मा और डॉ. मोहम्मद क़ासिम शामिल रहे, जिन्होंने छात्राओं को आत्मविश्वास बढ़ाने और अपनी आंतरिक शक्ति पहचानने की प्रेरणा दी।

प्रतियोगिता में शिवानी ने प्रथम स्थान, प्रिया भारती ने द्वितीय स्थान, अफ्शां उर्फ जॉनी ने तृतीय स्थान और मेघा ठाकुर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनू पुरी ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की समन्वयक प्रो. अनीता देवी, सांस्कृतिक क्लब प्रभारी डॉ. अंकिता, सहयोगी डॉ. वंदना राठौर, डॉ. प्रीति लता, डॉ. मनोरमा चौहान, डॉ. प्रतिभा यादव, प्रो. निशात बानो, डॉ. रज़िया परवीन, डॉ. नरेन्द्र सिंह और अन्य प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.