बदायूँ जनपद की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था, के० बी० हिन्दी सेवा न्यास द्वारा बिसौली में आयोजित, अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान 2024 कार्यक्रम में, संभल के व्यंग्य कवि अतुल कुमार शर्मा को “व्यंग्य भूषण श्री” सम्मान से सम्मानित किया गया।
न्यास के अध्यक्ष सतीश चंद्र सुधांशु ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान करने वाले साहित्यिक मनीषियों को, इस समारोह में सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में सम्भल के ख्यातिलब्ध कवि एवं स्पर्शी पत्रिका के सम्पादक अतुल कुमार शर्मा को उनकी उत्कृष्ट साहित्यिक सेवाओं के लिए, धनराशि सहित ‘व्यंग्य भूषण श्री’ सम्मान से सम्मानित किया गया है।
उनके द्वारा रचित ‘मुरारी की चौपाल’ पुस्तक में सम्मिलित रचनाओं में, जिस प्रकार मर्म प्रस्तुत है, वह विशिष्ट है। समाज में व्याप्त कुरीतियों पर,कवि द्वारा जो कुठाराघात किया गया है, वह पुस्तक के कद को और ऊँचा कर देता है। यही कारण है कि उनकी इस पुस्तक को समाज में विशेष पहचान मिली, और देशभर के पुस्तकालयों में स्थान प्राप्त हुआ है।
बताते चलें कि अतुल कुमार शर्मा को साहित्य के क्षेत्र में शासकीय एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा साहित्य शिरोमणि,काव्य पुरोधा, साहित्य के आदित्य, हिन्दी साधक आदि सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। सम्मानित होने के अवसर पर मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र,असम, उत्तराखंड राज्यों सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से साहित्यकार मौजूद रहे।