पीएम नरेंद्र मोदी आज महिलाओं को देंगे सौगात, बीमा सखी योजना होगी लॉन्च

-एलआईसी एजेंट के रूप में काम करेंगी महिलाएं, 7,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे
-चलो बहनों मोदी जी से मिलने कार्यक्रम में पानीपत पहुंचेंगी हजारों महिलाएं
-पानीपत में रचेगा इतिहास, एक लाख से अधिक महिलाएं करेंगी पीएम का स्वागत
– हजारों बहनें मंगलगीत गाते हुए यमुना इन्क्लेव से समारोह स्थल तक पहुंचेंगी
-पीएम के कार्यक्रम को लेकर सीएम नायब समेत प्रदेश के सभी नेता कर चुके दौरा
-पानीपत की ऐतिहासिक धरती से ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का आगाज हुआ था
-अब महिलाओं का सशक्तीकरण होगा,आत्मनिर्भर बनेंगी बेटियां
-‘बीमा सखी योजना’ के जरिए 10वीं पास कर चुकी 18 से 70 वर्ष की आयु की महिलाओं के सशक्तीकरण को बल मिलेगा

 

  • रिपोर्ट: एम पी भार्गव

ऐलनाबाद ( हरियाणा )।  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)सोमवार को पानीपत की ऐतिहासिक नगरी से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा ऐलान करेंगे। पीएम मोदी पानीपत में “बीमा सखी योजना” ( Bima Sakhi Yojana )लॉन्च करेंगे। इस योजना का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना और वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाना है। यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की एक पहल है। इसके जरिए 10वीं पास कर चुकी 18 से 70 वर्ष की आयु की महिलाओं के सशक्तीकरण को बल मिलेगा। योजना के तहत महिला को पहले साल 7,000 रुपये वेतन मिलेगा, दूसरे साल 6,000 और तीसरे साल 5,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। टारगेट पूरा करने वाली महिला को 21,000 रुपये तक का लाभ होगा। पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर हाेने वाले श्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सीएम श्री नायब सिंह सैनी से लेकर प्रदेश के प्रमुख नेता पानीपत में कार्यक्रम स्थल का दौरा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दे चुके हैं। प्रधानमंत्री के पानीपत में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी(CM Naib Singh Saini) ने कहा कि बीमा सखी योजना से महिलाएं और अधिक सशक्त होंगी व रोजगार के नए अवसर सर्जित होंगे। सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से भी महिलाओं के जीवन स्तर को आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता का हिस्सा है। प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi)ने नारी शक्ति बिल पास करके महिलाओं को और सशक्त बनाया है। पहली बार देश को ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रूप में मिले जो अपने से ज्यादा देश की बेटियों की चिंता करते हैं। 2014 से पहले जब कोख में बेटियों का कत्ल होता था तो कांग्रेस की सरकार सोई हुई थी। जब भाजपा की सरकार बनी और प्रधानमंत्री के रूप श्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली। बेटियों को कोख में न मरने देगें। 2015 में पानीपत की ऐतिहासिक धरती से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का आगाज किया और प्रधानमंत्री की इस आवाज ने पूरे देश में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को जन आंदोलन बना दिया। अब सोमवार को बेटियों के सशक्तीकरण को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी बड़ा ऐलान करेंगे। इससे हरियाणा समेत देशभर की बेटियों को लाभ होगा।

2100 बहनें मंगलगीत गाते हुए करेंगी स्वागत
प्रथम चरण में लगभग हर गांव से एक महिला को एलआईसी एजेंट बनाया जाएगा। उन्हें एलआईसी के नियमों के अनुसार बीमा पॉलिसी करनी होगी। बीमा पॉलिसी का कमीशन महिलाओं को मिलता रहेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए 2100 बहनें यमुना कन्क्लेव के पास इकट्ठा होंगी और मंगलगीत गाते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुचेंगी।

स्वावलंबी बनेंगी महिलाएं
पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi)9 दिसंबर यानी सोमवार को पानीपत के सेक्टर 13-17 में दशहरा ग्राउंड मेंबेटियों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एलआईसी की बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। पानीपत में होने वाला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘चलो बहनों मोदी जी से मिलने’ कार्यक्रम इतिहास रचेगा। बीमा सखी योजना के तहत 10वीं पास महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एजेंट बनाया जाएगा और उन्हें बीमा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद, महिलाएं अपने आसपास के लोगों का बीमा करके अपनी आय अर्जित कर सकेंगी।

भाजपा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
भारतीय जनता पार्टी(BJP) के प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने हरियाणा भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के साथ रविवार को ऐतिहासिक नगरी पानीपत के सेक्टर 13-17 में सोमवार को आयोजित होने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया व पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सतीश पूनिया ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को लेकर हमारी सरकार हमेशा से गंभीर रही है व प्रधानमंत्री की महिलाओं को सशक्त करने की प्राथमिकता रही है। सरकार महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर के कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में विशेष उत्साह नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि बीमा सखी योजना से महिलाएं और सशक्त होंगी व रोजगार के नए अवसर सर्जित होंगे। सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से भी महिलाओं के जीवन स्तर को आगे बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता का हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने नारी शक्ति बिल पास करके महिलाओं को और सशक्त बनाया है। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा,पूर्व सांसद संजय भाटिया, प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता व सुरेंद्र पूनिया,पानीपत जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.