पीएम मोदी ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर मंदिर में की पूजा-अर्चना, ओडिशा में पहली बार डबल इंजन की सरकार का किया दावा
पुरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुबह पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में यहां एक रोड शो भी किया.
जगन्नाथ मंदिर में पूजा के बाद PM मोदी ने पुरी में मारीचकोट चौराहे से ग्रैंड रोड पर मेडिकल चौराहे तक रोड शो का नेतृत्व किया.
पीएम मोदी के साथ प्रदेश BJP अध्यक्ष मनमोहन सामल, पार्टी उम्मीदवार संबित पात्रा और पुरी विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार जयंत सारंगी भी थे.
संबित पात्रा 2019 के पिछले विधानसभा चुनाव में BJD के पिनाकी मिश्रा से हार गए थे. इस बार उनका मुकाबला कांग्रेस के जया नारायण पटनायक और बीजेडी के अरुप पटनायक से है.
ग्रैंड रोड पर बैरिकेड के दोनों तरफ हजारों लोग खड़े थे. वे प्रधानमंत्री की तरफ हाथ में लिए कमल के फूल का चिन्ह लहरा रहे थे. पुलिस ने रोड शो के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की थी.
ओडिशा में पांच लोकसभा सीटों और 35 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है.
ओडिशा में पहली बार डबल इंजन की सरकार- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ बीजेडी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गैर-बीजेपी शासित राज्य में पहली बार डबल डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है. पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा के लिए वोट मांगते हुए मोदी ने ये दावा किया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि घर-घर से एक ही आवाज आ रही है, ‘ओडिशा में पहली बार डबल इंजन की सरकार’. ओडिशा में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है. आज पूरा ओडिशा सोच रहा है कि उन्होंने बीजेडी सरकार को 25 साल दिए हैं लेकिन इतने सालों में उन्हें क्या मिला?”
वोटर्स से पीएम मोदी की खास अपील
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान चल रहा है. मतदाता बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर आ रहे हैं. मैं मतदाताओं और विशेष रूप से पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करता हूं.’
मोदी ओडिशा के ढेंकनाल में एक सार्वजनिक बैठक में बोल रहे थे. लोगों से बाहर आने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, ‘जो लोग संदेह करते हैं कि क्या मुझे बाहर जाना चाहिए और (चिलचिलाती) गर्मी के बीच मतदान करना चाहिए. इस सभा में, मैं एक व्हील-चेयर युवा को देख रहा हूं. क्या हो सकता है इससे भी बड़ी प्रेरणा बनें.’
उन्होंने कहा, ‘मैं गुजरात से आया हूं, माई सोमनाथ की धरती से आया हूं, माई जगन्नाथ की धरती को प्रणाम करने आया हूं.’ इससे पहले दिन में, पीएम मोदी ने शहर में एक रोड शो किया था. उनके साथ संबित पात्रा भी थे. प्रधानमंत्री सोमवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर हैं.