‘किसानों के खाते में 20000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे पीएम मोदी’, केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा एलान
नई दिल्ली। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का देश में पहला सार्वजनिक कार्यक्रम उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 18 जून को होगा। पीएमओ के मुताबिक 18 जून को वाराणसी पहुंचने पर पीएम मोदी सबसे पहले एक पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में शाम 4.15 बजे शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के तौर पर 9.3 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 20,000 करोड़ रुपये हस्तांतरित करेंगे।
वाराणसी में पहला सार्वजनिक कार्यक्रम
शनिवार को दिल्ली में मीडिया के साथ एक इंटरेक्शन के दौरान इसका ऐलान करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार शपथ ग्रहण करने के बाद जो पहला हस्ताक्षर किया वो किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को 17वीं किस्त जारी करने से जुड़ी फाइल थी। उनका पहला कार्यक्रम वाराणसी में हो रहा है जहां वो सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में किसान सम्मान निधि डालेंगे।
‘किसान कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध’
10 जून को प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि हमारी सरकार किसान कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही जिस पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए जाएं वह किसान कल्याण से संबंधित हो। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करते रहना चाहते हैं।
2019 में शुरू हुई थी योजना
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी। अब तक लगभग 11 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 3 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। पीएम-किसान योजना के तहत प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि 2,000 रुपये की तीन किश्तों में सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है।