बाराबंकी में पीएम मोदी के आगमन की तैयारी जोरों पर है 17 मई की प्रस्तावित महारैली के।लिए कार्यक्रम स्थल पर कार, बस, बाइक व साइकिल आदि के लिए 16 तरह के पार्किग स्थल बनाए गए है, लखनउ से आने वाले भारी वाहनों को इंदिरानहर से सुप्तानपुर रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा तो गोरखपुर से आने वाले वाहन अयोध्या से रायबरेली रोड डाइबर्ट किए जायेंगे, बहराइच से आने वाले वाहन जरवल रोड से सीतापुर की ओर डायवर्ट किए जायेंगे।