नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार यानी 16 जनवरी को आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। बता दें कि यह ऐसा स्थान रामायण में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। पीएम मोदी ने मंदिर दौरे के लिए पारंपरिक पोशाक चुनी। वह 16 और 17 जनवरी को आंध्र प्रदेश और केरल की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री रंगनाथ रामायण की चौपाइयां भी सुनेंगे, जो तेलुगु में है।
दरअसल, इस स्थान का महत्व रामायण काल से है। ऐसा माना जाता है कि जब रावण देवी सीता का अपहरण कर रहा था तो उससे युद्ध के बाद जटायु पक्षी घायल होकर यहीं गिर पड़ा था। मरते हुए जटायु ने भगवान राम को बताया कि वास्तव में माता सीता को रावण दक्षिण की ओर ले गया था, फिर भगवान राम ने उन्हें मोक्ष प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी 17 जनवरी की सुबह केरल के गुरुवयूर मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे।