पीएम मोदी ने पिछड़ों को दिया सम्मान व अधिकार : तेजपाल नागर

सिकंदराबाद – शनिवार को हाईवे 34 स्थित हैरिटेज मैरिज होम में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन हुआ जिसके मुख्य अतिथि के रूप में दादरी विधायक तेजपाल नागर वही विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह रहे। सर्वप्रथम दादरी विधायक तेजपाल नागर व क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने संयुक्त रूप से डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र के समुख दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात ओबीसी मोर्चा के लोगों ने तेजपाल नागर का फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया । तेजपाल नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने भारत की 50% पिछड़े वर्ग की जनसंख्या को ध्यान में रखकर देश मे पिछड़ा वर्ग मोर्चे का गठन किया है। उन्होंने देश के पिछड़े वर्ग के लोगों को सम्मान दिया है हमें भी उन्हें सम्मान देकर तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमे नोएडा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा को फिर से तीसरी बार जिताकर संसद में भेजना है। ओबीसी बिरादरी को सम्मान सिर्फ बीजेपी सरकार दे सकती है अन्य कोई सरकार नहीं इसलिए हमें प्रधानमंत्री के कंधे मजबूत कर देश उनके हवाले करना चाहिए ।विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने कहा कि देश बदल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी सभी वर्गों का ध्यान रखकर कार्य करते हैं। 2047 तक भारत देश विकसित राष्ट्र होगा प्रधानमंत्री वह ताकत है कि वह किसी भी देश के नेता से आंखों में आंखें डाल कर बात कर सकते हैं। इसीलिए हमें देश हित में मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना चाहिए। इस मौके पर सुंदर पाल तेवतिया,सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद शर्मा, कर्मवीर अधाना, सोनू शर्मा, सूरज सैनी, धर्मेंद्र चौधरी, डॉक्टर प्रदीप दीक्षित, मनीष भाटी, देवा गुर्जर, अरविंद दीक्षित, पिंकी वोहरा, नरेंद्र सैनी, तरसेराम गुर्जर, देवेंद्र गुर्जर समेत ओबीसी मोर्चा के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.