हाथरस हादसे पर पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान, यहां जानें दुर्घटना के कारण

सहायता के लिए हेल्पलाईन नंबर 05722227041 और 05722227042 जारी

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में मची भगदड़ में अब तक 116 लोगों की मौत की खबर है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए जांच की बात कही है. साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. पीएम मोदी (PM Modi), कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत अन्य नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया है. सहायता के लिए हेल्पलाईन नंबर 05722227041 और 05722227042 जारी किए गये हैं.

प्रधानमंत्री ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब के दौरान कहा, ‘चर्चा के बीच मुझे अभी एक दुखद खबर दी गई है. उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक कार्यक्रम में भगदड़ मचने से कई लोगों की दुखद मृत्यु की सूचना आ रही है. मैं मृतकों के प्रति अपनी संवेदना (शोक) व्यक्त करता हूं. मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.’

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
उन्होंने आगे कहा, ‘राज्य सरकार के देखरेख में प्रशासन राहत औऱ बचाव कार्य में जुटा हुआ है. केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उत्तर प्रदेश के संपर्क में हैं. मैं सभी को भरोसा देता हूं कि पीड़ितों की हर तरह से मदद की जाएगी.’

वहीं, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.’

राहुल गांधी ने की कार्यकर्ताओं से मदद करने की अपील
कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराएं. INDIA के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव में अपना सहयोग प्रदान करें.’

हादसे की जांच के लिए टीम गठित
मुख्यमंत्री योगी खुद पल-पल के घटनाक्रम पर सीधी नजर रहे हैं. इसके अलावा दो मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को मुख्यमंत्री ने मौके पर भेजा है. एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी.

चरणों की धूल बनी हादसे का कारण
रिपोर्ट के अनुसार भगदड़ मचने की वजह बाबा के चरणों की धूल थी. बताया जा रहा है कि सत्संग संपन्न होने के बाद लोगों में बाबा के चरणों की धूल माथे पर लगाने की होड़ मच गई. पंडाल में गर्मी और उमस भी काफी थी, जिसके चलते लोग जल्दबाजी में एक-दूसरे को धक्कादेने लगे और भगदड़ मच गई. भीड़ में सभी एक-दूसरे पर चढ़ रहे थे, धक्का दे रहे थे जिसमें कुछ लोग दब गए. सत्संग समाप्त होने के बाद लोग बाहर निकल रहे थे, लेकिन भीड़ काफी थी और निकलने का रास्ता छोड़ा था. ऐसे में अचानक पीछे से धक्का लगा और लोग एक-दूसरे पर चढ़कर भागने लगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.