मीरापुर। गांव मुझेडा की अमृत गोशाला में पिछले कई दिनों से गोवंशों को चारे में सूखा भूसा दिया जा रहा है। गो सेवकों ने मामले की शिकायत बीडीओ जानसठ से की तो उन्होंने गो सेवको से अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि यह हमारी व्यवस्था है इस संबंध में आज के बाद फोन मत करना। बीडीओ के व्यवहार से गो सेवकों में भारी रोष पनप रहा है। गो सेवकों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के गोवंश के रख-रखाव को लेकर चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व सुविधाओं को अधीनस्थ ही पलीता लगा रहे हैं। प्रदेश सरकार द्वारा गोवंश की देख-रेख के लिए पूरे प्रदेश में गोशालाएं बनवाई गई हैं। जिनकी जिम्मेदारी ग्रामस्तर पर ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव व बीडीओ तथा पशु चिकित्सकों को दी गई है। लेकिन अधिकांश गोशालाओं में गोवंशों की दुर्दशा हो रही है। ग्राम मुझेडा स्थित अमृत गोशाला में भी गोवंशों की दुर्दशा हो रही है। उक्त गोशाला में करीब 35 गोवंश हैं। आरोप है कि पिछले करीब 15 दिनों से उक्त अमृत गोशाला में गोवंशों को चारे के नाम पर केवल सूखा भूसा दिया जा रहा है। जिसकी शिकायत पर कुछ गो सेवक गोशाला पहुंचे तथा गोवंशों की दुर्दशा देख व सूखा भूसा दिए जाने पर नाराजगी जताई तथा मामले की शिकायत बीडीओ जानसठ से की। तो आरोप है कि बीडीओ जानसठ ने उल्टा शिकायतकर्ता गो सेवक से ही अभद्र व्यवहार करते हुए यह बोल दिया कि तुम अपने काम से काम रखो यह हमारी व्यवस्था है, जो भी शिकायत करनी हो लिखित में लेकर आना और आज के बाद इस संबंध में मुझे फोन मत करना। जिसके बाद बीडीओ व्यवहार से नगर के समस्त गो सेवकों में भारी रोष व्याप्त है। गो सेवकों ने गोवंशों की दुर्दशा व बीडीओ के अभद्र व्यवहार को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल व डीएम वार रूम पर मामले की शिकायत की है। बता दें कि नगर के करीब 300 गो सेवक मीरापुर क्षेत्र में बनी तीन अलग-अलग गोशालाओं में निस्वार्थ भाव से गोवंश के लिए पोषाहार व चारे की व्यवस्था को दुरूस्त बनाए हुए हैं। जिसके लिए प्रति माह करीब 50 हजार से एक लाख रूपये तक का दान गोशालाओं में दिया जाता है।
इन्होंने कहा………आज गोशाला में गोवंश के लिए हरा चारा डलवा दिया गया है। गो सेवकों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है। चंद्रवीर सिंह, बीडीओ जानसठ।
—
मामला संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच की जाएगी। यदि सत्यता पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सुबोध कुमार, एसडीएम जानसठ।