पौधारोपण कर धरती को हरा-भरा रखने का लिया संकल्प

ब्लूमिंग डेल स्कूल, दातागंज में भूमि दिवस बहुत धूम धाम से मनाया गया | इस मौके पर स्कूली बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोंगों को भूमि संरक्षण का सन्देश दिया |

प्रार्थना सभा के दौरान स्कूली छात्र छात्राओ ने लघु-नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति कर सभी का दिल जीत लिया | छात्र वैभव विक्रम व छात्रा काव्य सक्सेना की प्रेरणादायक कविता बहुत शानदार रही| इस पवन अवसर पर अंतर सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगता में भी वच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया , साथ ही पौधा रोपण करके धरती को हरा-भरा रखने का संकल्प लिया | छोटे-छोटे बच्चों ने भी लाजबाब गीत-कहानी पेश किये |
इस मौके पर विद्यालय की अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, मुख्य व्यवस्थापक ईशान मेहंदीरत्ता तथा श्वेता मेहंदीरत्ता ने सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर कार्यक्रम की तहे दिल से प्रशंसा की |
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनुपम प्रकाश विश, विभाग प्रमूख कीर्ति शर्मा, मीनाक्षी यादव, प्रवेश प्रमूख दुर्गेश झा का विशेष सहयोग रहा | आयोजन के समय -सभी शिक्षिकाए और शिक्षकगण मौजूद रहे।

DM honored the meritorious, the observer congratulated

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.