ऐलनाबाद (सिरसा), 10 अप्रैल(एम पी भार्गव): श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा गिग एवं प्लेटफॉर्म श्रमिकों (डिलीवरी बॉय, ऑनलाईन सर्विस, राइड शेयरिंग सर्विस, लॉजिस्टिक श्रमिक, ई-मार्केट सर्विस, प्रोफेशनल सर्विस प्रोवाइडर हेल्थकेयर, ट्रैवल व हॉस्पिटैलिटी श्रमिक, कंटेंट एवं मीडिया सर्विस व अन्य सर्विस प्रोवाइडर) के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए 17 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
श्रम निरीक्षक ललित कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले में इन श्रमिकों का पंजीकरण किया जा रहा है। भारत सरकार ने बजट 2025-26 में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार इन सभी प्लेटफॉर्म वर्कर तक करने की घोषणा की है, जो ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत है और जिनके पास वैध ई-श्रम कार्ड है। इसी तरह हरियाणा सरकार ने इन श्रमिकों को सशक्त बनाने और उनकी सामाजिक सुरक्षा कवरेज सुनिश्चित करने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सभी गिग वर्कर को दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा तथा पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की भी घोषणा की गई है। लाभार्थी की आयु 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस पहल का उद्देश्य गिग वर्कर को वित्तीय सहायता, सामाजिक सुरक्षा और बेहतर कामकाजी परिस्थितियां प्रदान करना है ताकि वे हरियाणा के आर्थिक विकास अधिक आत्मनिर्भर और सक्रिय योगदानकर्ता बन सके। श्रमिक अधिक जानकारी के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 14434 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा जिला के श्रम विभाग कार्यालय या दूरभाष नंबर 01666-297870 से संपर्क कर सकते है।
