उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे वन महोत्सव सप्ताह 2024 के अभियान में आज पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के बाहर वृक्ष लगाए गए। पिछले हफ्ते ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए गए वन संरक्षण अभियान। जिसको उन्होंने मान की बात के कार्यक्रम में भी समस्त देशवासियों के बीच रखा और सबसे आग्रह किया था कि हम सब एक वृक्ष अवश्य लगे और उसका पालन इस प्रकार करें जिस प्रकार एक मां आपने बच्चे का करती है। प्रकृति मां को हम बचाए, पेड़ों का संरक्षण करें, वन का संरक्षण करें और वृक्ष लगाकर उनका पालन पोषण करें।। माँ और प्रकृति निःस्वार्थ प्रेम का प्रतीक हैं और वन महोत्सव हमें प्रकृति के साथ जुड़ने और उसके संरक्षण के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को याद दिलाने का एक उत्कृष्ट अवसर है। हमें इस महोत्सव के माध्यम से अधिक से अधिक पेड़ लगाकर और वनों का संरक्षण करके पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए यही संदेश जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू ने सभी को दिया।। उनके साथ पूर्व जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता, राजकुमार चौहान, अर्जुन रस्तोगी, कृष्ण अवतार लोधी, संजय चंद्रा, लालता प्रसाद लोधी, अजीत गौतम और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।।