हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले मंझावली पुल को शुरू करने की योजना, जानें- अभी कितना काम बाकी

Holi Ad3

मंझावली पुल राजनीति से जुड़ी महत्वाकांक्षी परियोजना है। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर अक्सर पुल के काम को लेकर अधिकारियों को निर्देश देते रहे हैं। स्थानीय विधायक राजेश नागर भी परियोजना में रुचि दिखाते हुए समय-समय पर इसका निरीक्षण करते रहे हैं। शिलान्यास के बाद दो विधानसभा चुनाव बीत गए हैं, लेकिन परियोजना अभी पूरी तरह तैयार नहीं है।

फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों के बाद बीजेपी सरकार ऐक्शन मोड में आ गई है। हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने में लगी हैं। इसी क्रम में मंझावली पुल परियोजना का उद्घाटन भी विधानसभा चुनाव से पहले कराने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि अभी पुल और अप्रोच रोड का काफी काम बचा है, लेकिन इसे अगले दो महीने में पूरा कर सितंबर में हरियाणा की सीमा में पुल का औपचारिक उद्घाटन कराने की तैयारी है।

Holi Ad2

अभी क्या है प्रॉजेक्ट की स्थिति
यमुना पर पुल तैयार हो चुका है, लेकिन उस पर अभी तारकोल की सड़क नहीं बनी है। पुल की अप्रोच रोड का काम भी चल रहा है। गांव मंझावली की तरफ मिट्टी डालने के बाद पत्थर की लेयर भी बिछा दी गई है। पुल की यूपी की तरफ वाली साइड में लगभग 900 मीटर जमीन हरियाणा की है। पुल की अप्रोच रोड और इस 900 मीटर लंबी सड़क का काम भी पीडब्ल्यूडी कर रहा है। इस हिस्से में अभी अप्रोच रोड की दीवार बनाने व मिट्टी डालने का काम ही चल रहा है। फरीदाबाद शहर को पुल से जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा करने का काम किया जा चुका है। भूपानी व चीरसी के पास थोड़ा बहुत काम बचा हुआ है। यूपी की सीमा में अभी सड़क बनाने का काम शुरू नहीं हुआ है।

Holi Ad1

एक साइड से गुजर रहा ट्रैफिक
आधी-अधूरी तैयारी के साथ मंझावली पुल पर मार्च में ट्रैफिक शुरू कर दिया गया था। फिलहाल पुल की एक साइड से ट्रैफिक गुजर रहा है। फरीदाबाद की तरफ से पुल पर चढ़ना उतरना आसान है, क्योंकि यहां पर अप्रोच रोड का काफी काम हो गया है। यूपी की तरफ वाले हिस्से में उतरने-चढ़ने के लिए सीधी ढलान बनी हुई है। यूपी की तरफ उतर कर कच्चे रास्तों से होते हुए लोगों को ग्रेटर नोएडा में पहुंचना पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.