सहारनपुर सहित पांच मंडलों में आउटर रिंग रोड और बाईपास निर्माण की योजना, 1.39 लाख करोड़ रुपये से होगा सड़कों का विस्तार
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के पांच मंडलों: अलीगढ़, देवीपाटन, झांसी, मीरजापुर और सहारनपुर में आउटर रिंग रोड बनाने की योजना तैयार की है। इसके साथ ही 10 जिलों में बाईपास निर्माण का प्रस्ताव भी है, जिनमें औरैया, बुलंदशहर, मैनपुरी, बहराइच, बागपत, भदोही, संभल, कौशांबी, चंदौली और श्रावस्ती शामिल हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इन सड़क परियोजनाओं की विशेष समीक्षा करते हुए इनकी डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं।