भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के मुजफ्फरपुर जिला उपाध्यक्ष (मुख्य प्रकोष्ठ) बनें पीयूष राज

मुजफ्फरपुर: 19 अगस्त नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद ने पीयूष राज को जिला कार्यकारिणी समिति (मुजफ्फरपुर, बिहार) में जिला उपाध्यक्ष (मुख्य प्रकोष्ठ) के पद पर नियुक्त किया है।
भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष दर्श चौधरी ने पीयूष राज को बताय कि उपरोक्त विषयक के संबंध में आपको अपार हर्ष के साथ सूचित करना है कि आपके देशहित/लोकहित से संबंधित सेवा भावना, कार्यकुशलता एवं योग्यता को देखते हुये हमारी संस्था भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के जिला कार्यकारिणी समिति (मुजफ्फरपुर, बिहार) में आपको जिला उपाध्यक्ष (मुख्य प्रकोष्ठ) के पद पर नियुक्त किया जाता है।

हमें पूर्ण विश्वास है कि आप हमारी संस्था / न्यास के सभी नियम एवं शर्तों का पालन करते हुए हमारी संस्था / न्यास के उद्देश्यों एवं हमारी संस्था/न्यास के सदस्यों/स्वयंसेवकों/कार्यकर्ताओं की रक्षार्थ कि दिशा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए कुशल कार्यों का संचालन/निर्वाह करेंगे/करेंगी तथा भारत के सभी राज्य, प्रमंडल, जिला, अनुमंडल, तहसील / प्रखंड एवं पंचायत / गाँव स्तर पर नागरिकों को हमारी संस्था/न्यास से जोड़कर उन्हें हमारी संस्था / न्यास के उद्देश्यों की महत्ता / महत्व पर उचित मार्गदर्शन करेंगे / करेंगी।

इसके साथ ही, हमें यह भी विश्वास है कि आप देशहित/लोकहित एवं सरकारी सेवा प्रदायगी से संबंधित हो रहे विभिन्न प्रकार के समस्याओं का निवारण/समाधान कराने, नागरिकों को जरूरत के समय में हर संभव सहायता उपलब्ध कराने, नागरिकों को उनका संवैधानिक/मौलिक अधिकार बिना किसी रुकावट / परेशानी/समस्या के उपलब्ध कराने, सरकारी सेवा प्रदायगी को सुगम, बेहतर एवं प्रभावशाली बनाने, भ्रष्टाचार, अपराध, अत्याचार, शोषण एवं अन्याय को खत्म करने में भारत सरकार, राज्य सरकार, संबंधित सभी सरकारी मंत्रालयों/विभागों/कार्यालयों/ शाखायों, जिला प्रशासन तथा हमारी संस्था/ न्यास की हर संभव सहयोग/सहायता करेंगे/करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.