जे.एस.(पी.ज़ी.) कॉलेज में किया शारीरिक शिक्षा प्रयोगशाला का उद्धघाटन

सिकंदराबाद। जे.एस.(पी.ज़ी.) कॉलेज सिकंदराबाद में महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव नितिन भटनागर एवं प्राचार्य प्रो.अजय कुमार शर्मा ने सयुंक्त रूप से महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा प्रयोगशाला का उद्धघाटन किया।

इस अवसर पर सचिव नितिन भटनागर ने कहा कि इस प्रयोगशाला के माध्यम से छात्र-छात्राओं का बौद्धिक विकास होगा एवं इसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को भी देखा और समझा जा सकता है।

वही प्राचार्य अजय शर्मा ने कहा कि इस प्रयोगशाला का मुख्य कार्य पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को सम्बंधित विषय के बारे में इसके माध्यम से नयी नयी जानकारी प्राप्त करना है।

इस मौके पर आदेश्वर प्रसाद जैन,राहत महमूद खां, प्रो. होशियार सिंह, युधिष्ठर सोलंकी, विकास कुमार, अरविन्द कुमार, मयंक सक्सेना सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

2 Comments
  1. Mayank says

    Awesome

    1. Khabre Junction says

      Thanks

Leave A Reply

Your email address will not be published.