अमृतसर के मजीठा में शराब के ठेके पर पेट्रोल बम फेंका, हवाई फायरिंग भी की गई

अमृतसर :  अमृतसर के मजीठा क्षेत्र में एक शराब के ठेके पर अज्ञात युवकों ने पेट्रोल बम फेंका। हालांकि, ठेके के फ्रंट में लोहे की ग्रिल लगी होने के कारण पेट्रोल बम बाहर गिर गया और किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

आरोपियों ने की हवाई फायरिंग
पेट्रोल बम फेंकने के बाद आरोपियों ने मौके पर हवाई फायरिंग भी की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। शराब के ठेके के मालिक ने बताया कि यह ठेका आर के एंटरप्राइजेज को अलॉट किया गया था और उनका किसी से कोई विवाद नहीं है।

पिछले साल भी हुए थे हमले
ठेके के मालिक ने यह भी बताया कि पिछले साल मजीठा में ही तीन बार शराब के ठेकों पर हमले हो चुके थे। उन्होंने इस मामले में इंसाफ की मांग की है।

पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि इस हमले में किसी के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है और मामले की पूरी तफ्तीश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.