28 व 29 अक्टूबर को 19 परीक्षा केंद्र में होगी पी0ई0टी परीक्षा

बदायूँ। जनपद में आगामी 28 व 29 अक्टूबर 2023 को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 के जनपद के 19 परीक्षा केद्रो में होगी, जिसमें 04 पालियों में 32928 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में परीक्षा को सफलतापूर्वक, सुचितापूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट और प्रधानाचार्य के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि परीक्षा के संबंध में सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं। परीक्षा के दिन सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने से संबंधित सभी परीक्षा केंद्रो का निरीक्षण करें। स्टेटिक मजिस्ट्रेट निर्धारित समय पर अपने-अपने परीक्षा केंद्रो में आवश्यक रूप से पहुंच जाएं। परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे, साफ सफाई, प्रकाश, पेयजल, फर्नीचर, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 जनपद के 19 परीक्षा केंद्रो पर संपन्न होगी, जिसमें 28 अक्टूबर को दो पाली व 29 अक्टूबर को दो पाली में परीक्षा होंगी। प्रथम पाली पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 3ः00 बजे से 5ः00 बजे तक होगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए जनपद स्तर पर एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका नम्बर 7505389289 है, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनंजय कुमार शुक्ला को कन्ट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को मोबाइल, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कैलकुलेटर, माचिस आदि का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा।
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट से कहा कि वह अपने-अपने दायित्वों का भली प्रकार अध्यन कर आयोग की मंशा के अनुरूप परीक्षा को सम्पन्न कराएं। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों व संबंधित परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि वह केंद्र पर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं आयोग की मंशा के अनुरूप करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा को सुचितापूर्ण, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना केंद्र विस्थापन का दायित्व है। जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों व पुलिस अधिकारियों से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय महिला अभ्यथियों की चेकिंग महिला कार्मिक द्वारा ही कराई जाए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि परीक्षा के लिए विभिन्न जनपदों से आने वाले अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित किया जाए तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व परीक्षा केन्द्र के आसपास मिलने वाली खाद्य सामग्री शुद्ध व ताजी हो,यह सुनिश्चित किया तथा उसकी दरों को भी चेक किया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार पटेल, अपर अधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रामजीलाल, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप वार्ष्णेय, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 प्रवेश कुमार सहित केंद्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा प्रधानाचार्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.