लखनऊ में पालतू कुत्ते की चोरी, बिटिया ने लगायी गुहार
बेजुबान भी नहीं हैं सुरक्षित, चोरी की वारदात सीसीटीवी में हुई कैद
लखनऊ : लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र स्थित राजाजीपुरम ई ब्लॉक में एक नई घटना सामने आई है, जिसमें एक युवक ने घर के बाहर बंधे पालतू कुत्ते को चुरा लिया। यह घटना 17 नवम्बर की सुबह 10:30 बजे की है, जब युवक ने पालतू कुत्ते को चुराकर फरार हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे चोरी के आरोपी की पहचान हो सकी है।
पीड़िता ने वीडियो शेयर करने की अपील की
पीड़िता ने सभी से न्याय की गुहार लगाते हुए वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करने की अपील की है ताकि कुत्ता अपने घर वापस लौट सके। पीड़िता ने कहा कि चोरों ने अब बेजुबान जानवरों को भी अपना शिकार बना लिया है, और वह इस घटना को लेकर बेहद परेशान हैं।