लोग जवाब चाहते हैं, जुमलाबाजी नहीं: अफरोज अली खां
सरकार की गलत आर्थिक नीतियों से बढ़ी महंगाई-धर्मेन्द्र देव गुप्ता
रामपुर,ज़िला कांग्रेस कमेटी कि बैठक ज़िला कांग्रेस कार्यालय देव गार्डन धमोरा पर सम्पन हुई जिसमे आगामी पार्टी कार्यक्रमो को लेकर रणनीति तैयार कि गई.
इस मोके पर ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा कि सरकार की गलत आर्थिक नीतियों ने आम जनता पर महंगाई का बोझ डाला है. आखिर मध्यमवर्गीय और नौकरीपेशा लोग क्या करें कहां जाएं. बढ़ती महंगाई ने देश कि कमर तोड़ दी है दिन प्रतिदिन महगाई बढ़ती जा रही है जिससे आम आदमी त्रस्त है सरकार महगाई रोकने मे हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है सरकार कि गलत नीतियों के कारण जनता पर महगाई का बोझ बढ़ रहा है.
पूर्व विधायक अफरोज अली खां ने कहा कि लोग जवाब चाहते हैं, जुमलाबाजी नहीं, यह सरकार सिर्फ जुमलेबाज़ी करती है राहुल गांधी जी देश मे परिवर्तन कि लड़ाई लड़ रहे है देश मे नफरत का बाज़ार गर्म है राहुल गांधी जी ने देश को जोड़कर मोहब्बत का पैगाम दिया है देश एकता से चलेगा नफरत से नहीं भाजपा ने देश को तोड़ने का काम किया और राहुल गांधी जी ने जोड़ने का काम किया देश कि आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है देश मे बेरोज़गारी और महगाई बढ़ती जा रही है सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है.
इस दौरान शहर अध्यक्ष नोमान खां,वेदराम यादव,आरिफ अल्वी,लल्लन खान,महेन्द्र यदुवंशी, गंगवार,जिवेन्द्र गंगवार,मकदुम अहमद,हसीब खां, जिवेन्द्र गंगवार,हरिओम सुमन,अकरम सुलतान,रोशन लाल दीवाकर, देवकीनंदन गंगवार, जगत सिँह,महबूब खां,धर्मपाल,सुख़कन लाल, ओमपाल,नज़रान खां, परवेज़ खां,चमन शाह, रहमान अली, रईस अहमद, अनवर अली, रेहान अली,आदि मौजूद रहे.