बहरूपियों से सावधान रहे स्वार टाण्डा की जनता, सेंकड़ों लोगो ने थामा कांग्रेस का दामन

देश में विकास बनाम विनाश की लड़ाई- अफरोज अली खां

रामपुर से शाहबाज़ खान की रिपोर्ट
रामपुर की तहसील स्वार के बिजारखाता मे इरफान अल्वी के आवास कांग्रेस की बैठक हुई, जिसमें शाह अल्वी एसोसिएशन आफ इण्डिया के ज़िला उपाध्यक्ष मोहम्मद इरफान अल्वी ने अपने सेंकड़ों समर्थको के साथ जननायक राहुल गांधी की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस का दामन थामा पूर्व विधायक अफरोज अली खां ने सभी का इस्तकबाल किया और ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई सदस्यता
सदस्यता लेने वालों मे प्रमुख रूप से गुलफाम अली,रजत कुमार,विकास पासवान,मुख्तर अली,जाफर अली,अनवार अली,इस्लाम अली,राशिद अली मनोज दिवाकर,ब्रजपाल सिंह आदि,इस मौके पर ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा स्वार टाण्डा की जनता बहरूपियों से सावधान रहे क्योंकि यहा के जनप्रतिनिधियों ने केवल अपना विकास किया है जनता की मुद्दों पर किसी भी जनप्रतिनिधि ने बात नहीं कि आज यही हाल है कि स्वार टांडा को विकास की अनदेखी का सामना करना पड़ रहा है चुनाव जीतने के बाद जन प्रतिनिधि गायब हो जाते हैं अब जनता को भी यह जानना पड़ेगा कि उनका विकास कौन करा सकता है कांग्रेस और स्वार टाण्डा की जनता का रिश्ता बहुत गहरा है कांग्रेस के दिल में स्वार टाण्डा की जनता है हम सभी का सम्मान करते हैं और सभी को साथ लेकर चलने का काम करते हैं हमारे नेता जननायक राहुल गांधी ने भी देश में विकास और मोहब्बत का पैगाम दिया है>

आज यही वजह है कि आज पूरे देश में मोहब्बत की लहर चल रही है,पूर्व विधायक अफरोज अली खां ने कहा देश में विकास बनाम विनाश की लड़ाई है आज देश को भाजपा की केंद्र सरकार ने नफरत की आग में झोंक दिया है क्या सरकारों का यही काम होता है कि देश को बांटकर राजनीति की जाए लेकिन अब जनता सब जान चुकी है राहुल गांधी जी ने भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकालकर यह साबित कर दिया कि यह देश भाईचारा से चलेगा,मोहब्बत से चलेगा,विकास से चलेगा यही वजह है कि आज देश के कोने-कोने में कांग्रेस की लहर चल रही है आने वाले पांचो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से हर राज्य में सरकार बनाएगी और देश में मोहब्बत की जीत होगी और नफरत की हार,इस मौके पर कांग्रेस के ज़िला महासचिव उमर अल्वी,हाजी आलेहसन,ताहिर अंजुम,महेन्द्र यदुवंशी,अकरम सुलतान,दामोदर सिंह गंगवार आदि मौजूद रहे.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.