रामपुर रोशन बाग में औद्योगिक क्षेत्र के प्लाटों में आवासीय कोठी बनाकर रह रहे लोगों से खाली करवा कर बेरोजगारों को आवंटित करवाए जाएं प्लॉट: मुस्तफा हुसैन

रामपुर : रामपुर जिला योजना समिति के सदस्य एवं जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने कहा कि सरकार द्वारा कई वर्ष पूर्व रामपुर में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग द्वारा इंडस्ट्रियल स्टेट के नाम पर रोशन बाग रामपुर में प्लॉट आवंटित करवा कर उनमें उद्योग धंधे लगवाए गए थे। रामपुर जिले में औद्योगिक क्षेत्र रोशन बाग कई एकड़ में बसा है। वर्तमान में यहां पर दर्जनों इकाईयां स्थापित है। खास बात यह है कि यहां पर संचालित कई इकाईयां बंद चल रही है। औद्योगिक क्षेत्र में बंद इकाईयों में कई वर्ष से लोग आवासीय कोठी बनाकर रह रहे हैं। इससे शासन की मंशा तार-तार हो रही है और सरकार की मंशा के विरुद्ध उद्योगों को खत्म कर दिया गया है, जोकि शासनादेशों व उद्योग विभाग की नियमावली के विरुद्ध है।

जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने उद्योग विभाग व अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि रामपुर रोशन बाग में कई लोगों ने नियम विरुद्ध तरीके से औद्योगिक क्षेत्र के प्लाटों पर कब्जा कर रखा है जिसमें में एक व्यक्ति ने अपनी फर्म “व्योम ट्रेडर्स” के नाम पर उद्योग लगाने हेतु प्लॉट आवंटित करवा रखा है जिसका नंबर सी 18– इंडस्ट्रियल एस्टेट रोशन बाग है। प्लॉट में वर्तमान समय में किसी भी प्रकार का उद्योग धंधा संचालित नहीं हो रहा है, बल्कि उस प्लाट पर कई वर्ष से आवासीय कोठी बनाकर परिवार रह रहा है, जोकि नियमाविरुद्ध है। यह प्लॉट उद्योग विभाग कार्यालय के सामने स्थित है, फिर भी कोई कार्यवाही आज तक नहीं हो पाई है। कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिन्होंने उद्योग लगाने का इरादा बनाया है, लेकिन प्लाट खाली न होने से वह उद्योग नहीं लगा पा रहे हैं। जिस कारण औद्योगिक क्षेत्रों में भूखंड लेकर उद्योग न लगाने वालों के भूखंड का आवंटन रद्द किया जाना आवश्यक है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.