मीरापुर में 10 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप होने से गर्मी में लोगों का बुरा हाल

मीरापुर। भीषण गर्मी में 10 घँटेतक विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों का बुरा हाल हो गया। नागरिको का आरोप है कि विद्युत विभाग के अधिकारी समय रहते लाइन ठीक नही करते तथा जब गर्मी चरम पर होती है अधिकारियों को तभी लाइन ठीक करने की याद आती है।
सोमवार को मीरापुर विद्युत केंद्र पर तैनात के महिपाल सिंह ने दोपहर 12:30 से शाम छः बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने की बात कहते हुए नागरिकों से सहयोग की अपील की थी। बता दे कि इस बीच विद्युत विभाग के कर्मचारी कस्बे में एक स्थान पर विद्युत लाइन को बदलने का काम कर रहे थे। दोपहर से विद्युत आपूर्ति बंद होने के बाद रात 10 बजे तक भी विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हो सकी, जिसके चलते नागरिक गर्मी में बेहाल हो गए। नागरिकों का आरोप है कि विद्युत विभाग के अधिकारी अपनी हटधर्मिता के चलते भीषण गर्मी में लोगों को परेशान करने का काम कर रहे हैं। आरोप है कि जब सर्दी का मौसम होता है तब अधिकारियों को लाइन ठीक करने का काम याद नहीं आता तथा जब मौसम गर्म होने लगता है तभी ही अधिकारी ऐसे काम का बहाना लेकर विद्युत आपूर्ति को बंद कर देते हैं। जेई महिपाल सिंह ने बताया कि गर्मी में अधिक लोड होने के कारण विद्युत तार टूट गया है, कर्मचारी आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे हुए हैं।
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.