ग़ाज़ीपुर (यूपी): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “बदलते भारत” को देखा है, और कहा कि 2014 से पहले के भारत और 2014 के पहले के भारत के बीच “बहुत बड़ा अंतर” है। 2024.
सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 से पहले, “अविश्वास और पहचान का संकट” था लेकिन अब दुनिया भारत को सम्मान की दृष्टि से देखती है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में जहां भी जाते हैं, पूरा देश उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ता है।
ग़ाज़ीपुर से भाजपा उम्मीदवार पारसनाथ राय के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए, जिसमें प्रधान मंत्री मोदी भी मौजूद थे, आदित्यनाथ ने लोगों से ग़ाज़ीपुर को भी ‘इस बार 400 पार’ में शामिल करने की अपील की।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडी गठबंधन के घोषणा पत्र पर प्रहार करते हुए कहा कि यह भारत का विभाजन को तैयार कराना चाहते हैं। पर्सनल लॉ लागू कर महिलाओं को बाहर जाने से रोकना और बुर्का पहनने को मजबूर करना चाहते हैं। मोदी की गारंटी है कि भारत बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान से ही चलेगा, शरिया कानून से नहीं। अब जोर का पटाखा भी फूटने पर भी पाकिस्तान सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं है। गाजीपुर भी सुशासन व विकास के मॉडल का केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री ने ये बातें शहर के आरटीआई मैदान में जनसभा में कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने बदलते भारत को देखा है। 2014 से पहले और 2024 के भारत में जमीन-आसमान का अंतर है। 2014 से पहले अविश्वास व पहचान का संकट था, लेकिन आज पहचान का संकट नहीं है। दुनिया भारत को अब सम्मान की दृष्टि से देखती है। दुनिया में भारत के पासपोर्ट का सम्मान बढ़ा है। कोई विदेशी पूछता है कि आप कहां से आए हैं, जवाब में भारत बोलने पर वह सम्मान से कहता है कि अच्छा, मोदी के इंडिया से। कहा कि प्रधानमंत्री का गाजीपुर में पांचवीं बार आगमन हुआ है। हर बार वे गाजीपुर को नई पहचान दिलाने आए हैं। 400 पार की बात सुनते ही कांग्रेस, सपा, राजद समेत इंडी गठबंधन के सभी दल चारों खाने चित हो रहे हैं, इन्होंने 400 सीटों पर लड़ने का सपना ही नहीं देखा। सीएम ने कहा कि एक समय था, जब बेटी-व्यापारी सुरक्षित नहीं थे। गाजीपुर इसका जीता जागता उदाहरण था। गाजीपुर हो आजमगढ़, मऊ हो या आसपास के जनपद भय और आतंक के साये में जीते थे।
अब अयोध्या में रामलला विराजमान हुए और बड़े-बड़े माफिया का रामनाम सत्य भी हुआ। वहीं गाजीपुर भी सुशासन व विकास के मॉडल का केंद्र बनेगा। सीएम ने कहा कि पहले घुसपैठ व आतंकी वारदात होती थी। सुबह की शुरुआत घोटाले और शाम आतंकी घटनाओं से होती थी पर ऐसा नहीं होता। अब जोर से पटाखा फूटने पर भी पाकिस्तान सफाई देता है कि मेरा हाथ नहीं है, वजह वह जानता है नया भारत छेड़ता नहीं है, लेकिन छेड़ने वाले को छोड़ता नहीं है। अब आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त सुरक्षित भारत है।
विज्ञापन
सीएम ने कहा कि पहले गाजीपुर से लखनऊ जाने में आठ घंटे लगते थे। आज पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से गाजीपुर से साढ़े तीन घंटे में लखनऊ की दूरी तय कर सकते हैं। अब मीटर गेज और छुक-छुक की स्पीड से नहीं, बुलेट की स्पीड से बढ़ता भारत विकास की नई कहानी कह रहा है। एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज के तहत गाजीपुर में भी मेडिकल कॉलेज है। मां गंगा अविरल व निर्मल हो गई। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में गरीबों के लिए बनी योजनाओं का सर्वाधिक लाभ उत्तर प्रदेश को मिल रहा है। राशन, मकान, शौचालय, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला समेत अनेक योजनाएं नई प्रगति का माप है। सुरक्षा, सम्मान, विकास, गरीब कल्याण और विरासत का सम्मान भी है।