संस्कृति प्रेरणा मंच के तत्वाधान में गत आठ वर्षो की भांति इस वर्ष भी सप्रेम संस्कृति प्रेरणा मंच के तत्वाधान में आम महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के गणमान्य व्यक्तियों ने गीत- संगीत, गजल आदि संस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया – साथ ही साथ आम की विभिन्न किस्मों- लंगड़ा, दशहरी ,हाफुस, कलमी गोला, चौसा, सफेदा, सुरमेदानी, कटरूप, टपका- चुसनी, बेदाना एवं गोला जामुन, भुट्टो, ठंडाई, पतोड़ो, दाल मुरादाबादी, कढ़ी चावल, काशीफल – कचौड़ी – स्वादिष्ट भोजन का भी स्वाद लिया। बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उक्त कुटुंब/ परिवार मिलन कार्यक्रम में ऐसे समय में जब समाज एकांकी होता जा रहा है इस तरह आपस में चर्चा वार्ता करते हुए विभिन्न प्रकार के आमों को काट कर खायें निश्चित रूप से ऐसा आयोजन सभी के लिए अविस्मरणीय रहेगा। उक्त आयोजन में इंद्र देवता की भी विशेष कृपा रहती है विगत वर्षों में देखा गया की दिन में बारिश पड़ती है लेकिन शाम से रात 11:00 बजे तक मौसम साफ रहता है आयोजन में जनपद से जामुन , भुट्टो, ठंडाई, दाल मुरादाबादी, पतोड़े, छोले भटूरे, कढ़ी चावल, काशीफल – कचौड़ी आदि स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर स्वाद एवं आनंद लिया।
उक्त अवसर पर सुभाष नन्दा भैय्या जी , धनन्जय पाठक , राजीव सिंघल,महेश जुनेजा, जुगेश अरोड़ा (कुक्कू) राजीव मांगलिक, मनोज गर्ग ,अमित मेहंदीरत्ता , सुनील गोयल, वीरेन्द्र गर्ग, गिरिराज सरन अग्रवाल,आर. के. जैन,सतेन्द्र भटनागर, नवनीत गुप्ता, ललित अग्रवाल, गोविन्द पाण्डे, अरविंद अग्रवाल,सोनू जिन्दल, मनोज अग्रवाल, हंसराज पप्पू, मोहनलालसैनी, बीना भारद्वाज, चित्रक मित्तल, एडीएम हेमसिंह, सिटी मजिस्ट्रेट संदीप सिंह, सीएमओ, एआरटीओ, डॉ सौरभ गुप्ता, आदि उपस्थित थे।